बोकारो(BOKARO): रामनवमी त्यौहार को लेकर शुक्रवार को बोकारो के गोमिया, साडम व आई ई एल थाना में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता गोमिया प्रखंड के विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने की. बैठक में शांति पूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि मुद्दों पर थाना परिसर में बैठक की गया.

हुड़दंगियों पर रहेगी प्रशासन की नजर

बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि गोमिया हमेशा भाई चारा का मिशाल पेश करते हुए भाई चारगी में हमेशा अपना त्यौहार मनाते आये हैं, त्यौहार में किसी तरह का व्यवधान न पड़े लोग शांति पुर्वक अपना त्यौहार मनाने की बात कही गई. साथ ही थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहाकि सीसीटीवी कैमरे व प्रशासन की नजर हुड़दंगियों पर रहेगी, साथ ही उन्होंने कहा की डीजे साउंड पर सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार रिकॉर्डेड, भड़काऊ एवं अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी साथ ही घातक हथियार लेकर जुलूस में न जाए और तलवार लाठी से वही लोग कर्तव्य दिखाए जिन्हें इसकी पूर्ण जानकारी हो  इसका उलंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानून संवत कार्यवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था भंग करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा .उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा की अगर कहीं कोई अप्रिय समाचार मिलती है तो तत्काल थाने को सूचना दें.

रिपोर्ट : संजय कुमार