दुमका(DUMKA): दुमका पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. जिले के तालझारी थाना की पुलिस द्वारा 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया. यौन शोषण के आरोपी देवघर के सरवा थाना क्षेत्र के बेहरा किनारी निवासी तबारक अंसारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं जरदाहा स्थित सोलर प्लांट से बैटरी चोरी के आरोप में पुलिस ने चोरडीहा निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया.
वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया से मतीन अंसारी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चोरी के दो बाइक को भी बरामद किया गया. जबकि नगर थाना की पुलिस ने नकली नारियल तेल और चाय पत्ती बनाकर बेचने के आरोपी प्रदीप शर्मा को रसिकपुर से गिरफ्तार किया.
मोबाइल दुकान में चोरी के आरोपी को जामा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को दुमका कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments