बोकारो: नक्सलियों ने लगातार दूसरे दिन भी अपनी उपस्थिति का कराया एहसास, चतरोचट्टी थानाक्षेत्र के कई इलाकों में की पोस्टरबाजी
.jpg)
.jpg)
बोकारो(BOKARO): भाकपा माओवादियों ने बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई गांव में पोस्टर बाजी कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. बीते रात माओवादियों ने चतरोचट्टी थानाक्षेत्र के चूटे, सवई, छोटकी सिधावारा, कुरकनालो और तिस्कोपी में कई जगह पोस्टरबाजी की है. इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली है, जांच कराई जा रही है.
बीते दो दिनों से गोमिया प्रखंड क्षेत्र में दहशत
बता दें कि पिछले एक दशक से बेरमो अनुमंडल के उक्त थाना क्षेत्र में पुलिसिया कार्यवाही के कारण नक्सलियों की गतिविधियां कम हुई थी. पुलिसिया कार्रवाई जोरों पर होने के कारण ग्रामीण दहशत मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे थे. लेकिन बीते दो दिनों से गोमिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नक्सलियों के पोस्टरबाजी से ग्रामीण एक बार फिर से दहशत में है.
मंगलवार को ललपनिया मुख्य बाजार में भी चिपकाया था पोस्टर
बता दें कि एक दिन पहले यानि मंगलवार को भी ललपनिया थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ललपनिया मुख्य बाजार में करीब 8 नक्सली पोस्टर चिपका कर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद दूसरे दिन बुधवार को चतराचट्टी थाना क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर यह जता दिया है कि एक बार फिर भाकपा माओवादी अपने संगठन को विस्तार करने में जुट गई है.
21 सितंबर को भाकपा माओवादी संगठन का स्थापना दिवस
गौरतलब हो कि 21 सितंबर को भाकपा माओवादी संगठन का स्थापना दिवस है. इसी निमित्त जगह-जगह पोस्टबाजी कर स्थापना दिवस को सफल बनाने में लगे हुए है. एक दिन पहले ही पोस्टबाजी कर माओवादियों ने जता दिया था कि उसकी उपस्थिति अभी भी इन क्षेत्रों में है. बहरहाल पुलिस चिपकाए गए पोस्ट को उखाड़ने में लगी है. वहीं क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नक्सलियों के उपस्थिति की पुराने दिनों की याद ताजा करा दी.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट
4+