रांची(RANCHI)राज्य भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव आंकड़े 30 हज़ार पार कर गए है.लगातार संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है.स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के दायरे बढ़ चुके हैं.सर्वाधिक एक्टिव मरीजों की संख्या राजधानी रांची की है.रांची में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 165 पहुंच चुकी है.वहीं पाकुड़ जिले में सबसे कम संक्रमित हैं.कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से भी कम है.बुधवार को राज्य भर 4,753 नए संक्रमित मिले.2,801 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए,लेकिन 8 अलग अलग जिले के संक्रमित की कोरोना की चपेट में आने से जान चली गयी.रांची में बुधवार को 1268 नए संक्रमित मिले तो वहीं 988 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए.राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रिय रिकवरी रेट से कम हो चूका है.90.76 प्रतिशत राज्य का रिकवरी रेट है तो वहीं राष्ट्रिय रिकवरी रेट 96.00 प्रतिशत है.राज्य का मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है, तो वहीं राष्ट्रिय मृत्यु दर1.30 प्रतिशत है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments