जमशेदपुर : शांति और सौहार्द के साथ निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, सुरक्षा के मद्दे जगह-जगह की गई बैरिकेडिंग


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुगसलाई और मानगो में जुलुस निकाला गया. नबी साहेब के जन्म दिन की खुशी में यह जुलूस निकाला जाता है. काफी धूमधाम से इनका जन्मदिन मनाया जाता है. अवसर पर मदरसा फैजुल उलूम के नेतृत्व में जुगसलाई के ईदगाह मैदान और मानगो के गांधी मैदान से बड़ा जुलुस निकाला गया. इस मौके पर सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किया गया. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर जुलूस को पास कराया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांति और सौहार्द की भावना से यह जुलूस निकाला. धातकीडीह में जुलूस का समापन किया जाएगा. जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेपुर
4+