जानिए शरीर के लिए क्यों जरूरी है मैग्नीशियम

आम तौर पर हम संतुलित भोजन मे प्रोटीन को एक अहम हिस्सा मानते है लेकिन संतुलित भोजन की सूची में से बड़ी ही सहजता से हम मैग्नीशियम को गायब कर देते जबकी मैग्नीशियम शरीर के लिए बेहद आवश्यक है. इसकी कमी से विभिन्न रोग हो सकते है. बता दें शरीर के लिए पांच तत्व कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम और सोडियम अति महत्त्वपूर्ण होते हैं.

जानिए शरीर  के लिए क्यों जरूरी है  मैग्नीशियम