हल्के में न लें हृदय को, चलते फिरते दिल दे रहा है धोखा, जानिए कार्डियक अरेस्ट से जुड़ी सारी बातें

हाल के दिनों में कुछ ऐसे हार्ट संबंधित मामले आए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य की दुनिया में  बहुत हलचल मच गई थी. अचानक नाचते हुए किसी की मौत हो गई. मॉर्निंग वाक में  गए लोग गिरे और मर गए. दिल्ली मुंबई मेरठ सहित भारत के लगभग सभी शहरों से हृदय घात से  मौत और वो भी अचानक काम करते चलते फिरते की तरह की घटना बहुत तेजी से सामने आ रही. ऐसे मामलों मे बढ़ोतरी कोरोना के बाद देखने को मिली है. मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ल भी जिम में वर्क आउट करते हुए गिरे और उनकी मौत हो गई. अब्दुल कलम भाषण देते हुए गिरे और मौत हो गई. मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी गिरे और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई, ये तो कुछ नाम है ऐसे नामों से लिस्ट भरे हुए है जिनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से कुछ मिनटों मे ही हो गई . आज हम आपके लिए लाएं  है हृदय की पूरी जानकारी . यदि समय रहते दिल की बात को सुन लिया जाए  तो दिल के धोखा देने की संभावना घट जाती है.

हल्के में न लें हृदय को, चलते फिरते दिल दे रहा है धोखा, जानिए कार्डियक अरेस्ट से जुड़ी सारी बातें