शरीर के हर रोग के लिए रामबाण है सीताफल की चाय ! दिल की बीमारी हो या स्किन में चाहिए ग्लो, सभी के लिए कारगर है यह एक फल 

सीताफल (custard apple) को शुगर एप्पल, कस्टर्ड एप्पल, जानकी फल और शरीफा के नाम से भी जाना जाता है. लोगों को अक्सर ये फल इसके मिठास और अलग स्वाद के कारण पसंद आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये फल अपने आप में वन मैन आर्मी है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि सीताफल में मैग्नीशियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व की मात्रा भरपूर रूप से पाई जाती है. जो हमारे शरीर को कई तरह से फायदा देती है. फल तो फल, लेकिन इसके पत्ते भी काफी ज़्यादा फायदेमंद होते हैं.  

शरीर के हर रोग के लिए रामबाण  है सीताफल की चाय ! दिल की बीमारी हो या स्किन में चाहिए ग्लो, सभी के लिए कारगर है यह एक फल