Bollywood:ऐसा डायरेक्टर जो करता था हीरोज के बॉडी डबल का काम, लेकिन आज बन गया सबसे बड़ा डायरेक्टर

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चेन्नई एक्सप्रेस और सिंघम जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कौन नहीं जानता. वो बॉलीवुड के सुपर डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. वहीं उनकी सादगी देख लोग उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित शेट्टी ने बहुत ही छोटे स्तर से अपने करियर की शुरुआत की थी तो आज हम बात करेंगे रोहित शेट्टी की.
ऐसा डायरेक्टर जो करता था हीरोज के बॉडी डबल का काम
गोलमाल की सीरीज और सिंघम जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्म देने वाले सुनील शेट्टी रोहित शेट्टी आज एक सफल डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. रोहित शेट्टी शुरुआत के दिनों में बॉलीवुड के स्टार्स अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टरों का बॉडी डबल बनने का काम करते थे, लेकिन उनके अंदर एक मास्टरमाइंड डायरेक्टर छुआ था जो फिल्मों को एक आकर दे सकता था.
आज बन गया सबसे बड़ा डायरेक्टर
वहीं रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें सबसे पहला मौका जमीन फिल्म से मिली, लेकिन वो फिल्म फ्लॉप रही. वहीं 2006 में उन्होंने गोलमाल बनाई और ये सुपर डुपर हिट रही. उसके बाद रोहित शेट्टी ने बिना रुके एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते रहें. वो पिछले 15 साल से सफल डायरेक्टर के रुप में काम कर रहे हैं.