फ्लाइट पेशाब कांड : एयर इंडिया और पायलट पर DGCA की बड़ी एक्शन, कंपनी पर 30 लाख का फाइन, पायलट सस्पेंड

एयर इंडिया की फ्लाइट पर पेशाब करने मामले पर डीजीसीए ने बड़ी एक्शन की है. डीजीसीए ने नागरिक उड्डयन नियमों का उल्लंघन करने के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है. डीजीसीए ने जुर्माने के अलावा पायलट-इन कमांड का लाइसेंस (Pilot in command license suspended) भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.

फ्लाइट पेशाब कांड : एयर इंडिया और पायलट पर DGCA की बड़ी एक्शन, कंपनी पर 30 लाख का फाइन, पायलट सस्पेंड