कैसे शराब बन जाता है जहर, जहरीली शराब से अबतक बिहार में 82 लोगों की मौत, जिम्मेवार कौन

शराब माफिया के साथ स्थानीय पुलिस की साठ गांठ से इनकार नहीं कर सकते है.बिहार सरकार ने  भले ही शराब बंद कर दिया हो.लेकिन शराब बंद होने के बाद माफिया स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर धड़ल्ले से शराब बना कर बेच रहे है.देसी तो छोड़िए बिहार में आराम से किसी भी ब्रांड की विदेशी शराब भी आसानी से मिल जाती है.

कैसे शराब बन जाता है जहर, जहरीली शराब से अबतक बिहार में 82 लोगों की मौत, जिम्मेवार कौन