बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट! रेस हुई तमिलनाडु सरकार, BJP-BIHAR के ट्विटर अकाउंट के संचालनकर्ता के खिलाफ हिंसा फैलाने के आरोप में मामला दर्ज

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सिलेंद्र बाबू ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे सभी वीडियो "झूठा" और "शरारती" हैं.  बिहार में किसी ने यह दावा करते हुए इन झूठे और शरारती वीडियो को पोस्ट किया है कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले किये जा रहे हैं. , इसके साथ ही दो वीडियो भी पोस्ट किया गया है, लेकिन ये दोनों ही वीडियो झूठे हैं, सच्चाई यह है कि कुछ दिन पहले तिरुप्पुर में बिहारी मजदूरों के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, इसमें से एक वीडियो उसी का है. जबकि दूसरा वीडियो कोयम्बटूर में दो स्थानीय निवासियों के बीच के झड़प की है, इसमें कोई बिहारी मजदूर नहीं है. महानिदेशक सिलेंद्र बाबू भरोसा दिलाया है कि किसी भी अफवाह फैलाने वाले को बख्सा नहीं जायेगा. 

बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट! रेस हुई तमिलनाडु सरकार, BJP-BIHAR के ट्विटर अकाउंट के संचालनकर्ता के खिलाफ हिंसा फैलाने के आरोप में मामला दर्ज