नगर निकाय चुनाव: नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम में क्या है अंतर, नए गाइडलाइंस ने उम्मीदवारों की क्यों बढ़ाई मुसीबत, जानिए डिटेल में   

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. पिछले दिनों ही इसके लिए आरक्षण रोस्टर जारी किये गए थे. वहीं इस बार नगर निकाय चुनाव को लेकर नियमों में भी कुछ बदलाव किये गए हैं. इन सबके बीच प्रत्याशी भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. कई प्रत्याशियों ने अपने चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी. बता दें कि राज्य में नगर निकाय तीन स्तरों पर विभाजित होते हैं. ये तीन स्तर नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद तथा नगर निगम हैं.

नगर निकाय चुनाव: नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम में क्या है अंतर, नए गाइडलाइंस ने उम्मीदवारों की क्यों बढ़ाई मुसीबत, जानिए डिटेल में