कोरोना वायरस चीन के लैब से ही फैला, जानिए ताजा खुलासा, क्या किया है अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक ताजा खुलासा हुआ है जिसके तहत यह लगभग तय माना जा रहा है कि विश्व में कोरोना वायरस चीन की प्रयोगशाला से ही फैला है. अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि चीनी प्रयोगशाला से ही यह वायरस लिक हुआ और चीन समेत पूरी दुनिया में फैल गया. वॉल स्ट्रीट जनरल और अमेरिकी संसद के प्रमुख सदस्यों को सौंपी गई है.खुफिया रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है.
पहले भी आशंका जताई जा रही थी कि चीन की प्रयोगशाला में ही कोरोनावायरस विकसित किया गया है और वहीं से लीक होने के बाद यह चीन को सबसे पहले अपने कब्जे में लिया. उसके बाद चीन के माध्यम से दूसरे देशों में संक्रमण पहुंचा. कोरोनावायरस की चपेट में भारत समेत पूरी दुनिया आ गई थी. चीन में भी कोरोनावायरस लहर देखने को मिली. पिछले दिसंबर महीने में कोरोनावायरस की चपेट में आने से लाखों लोगों की जान चली गई जिसकी मुकम्मल जानकारी देने से चीन हमेशा कतराता रहा.
अमेरिकी ऊर्जा विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जब यह वायरस चीन में लीक हुआ तो वहां की सरकार ने इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की. लिहाजा यह संक्रमण चीन से बाहर दूसरे देशों में भी पहुंच गया. अगर चीन ने यह जानकारी सार्वजनिक की होती तो संभवत इतनी बड़ी महामारी पूरे विश्व में नहीं फैलती. चीन के स्तर से बड़ी लापरवाही बढ़ती गई.
4+