इस मकर संक्रांति जरुर करें वास्तु से जुड़ा ये काम, सुर्यदेव चमका देंगे आपकी किस्मत


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज मकर संक्रांति के दिन दान पुण्य करना अतिशुभ माना जाता है, क्योंकि इसे गुड़ तिलकूट दान पुण्य के रूप में ही जाना जाता है.आपको बता दें कि सूर्य भगवान के उत्तरायण होने की खुशी में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है.मकर संक्रांति को धार्मिक और ज्योतिष में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.आपको बता दें कि मकर संक्रांति के दिन अगर आप कुछ वास्तु के कुछ उपाय करते है तो आपके घर में सुख समृद्धि आती है आइए जानते है वे वास्तु के उपाय कौन-कौन से है.
सूर्य देव को तांबा है अति प्रिय
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का संबंध सूर्यदेव से बताया गया है.सूर्य देव को तांबा काफी ज्यादा है प्रिय है,इसलिए अगर आप इस दिन घर में नया तांबे का लोटा लेकर आते है तो यह काफी ज्यादा है शुभ होता है. वही यदि आप तांबे के लोटे से रोजाना सूर्यदेव को जल अर्पित करने से आपका आत्मबल बढ़ता है. रोजाना ऐसा करने से आपके हर काम में सफलता मिलती है. वहीं आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
काले तिल का दान सुख समृद्धि देता है
इस मकर संक्रांति अगर आप काले तिल का दान करते है तो यह काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.शास्त्रों में काले तिल को शुद्धि और रक्षा का प्रतीक बताया गया है.इसलिये मकर संक्रांति के दिन काले तिल को स्नान करने के लिए बाद दान करना शुभ माना जाता है इससे आपके घर के नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.वही आपको मन की शांति मिलती है.तील से बने व्यंजन स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा लाभकारी माने जाते है.
गुड़ का दान करने से रिश्तों में घुलती है मिठास
आपको बता दे कि मकर संक्रांति के दिन गुड़ खरीदने और उसका दान करने से जीवन में मिठास घुलती है.आपके पारिवारिक संबंधों में मधुरता आती है तो वही आपकी आर्थिक स्थिरता बनी रहती है. गुड़ को सूर्य देव का कारक माना जाता है इसलिए इस दिन जरूर दान करना चाहिए.
इस दिन जरूर खरीदे कछुआ
आपको बता दें कि गोल्डन कछुआ आपके व्यवसाय और कैरियर के लिए और उन्नति के लिए शुभ है. इसलीये मकर संक्रांति पर इसे घर या ऑफिस में लाने से रोजगार के नए अवसर प्रदान होते है.आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
4+