टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बीती रात लिविंग लेजेंड कहे जाने वाले अरिजित सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. यह खबर सुनकर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. रिटायरमेंट की घोषणा के बाद उनके फैंस काफी दुखी हैं और लगातार इसका कारण पूछ रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट यह स्पष्ट नहीं किया है की उन्होंने रिटायरमेंट क्यों लिया है पर उनके इस फैसले से चर्चाओं का दौर बढ़ गया है.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी सिंगिंग की दुनिया को अलविदा कहा था. उन्होंने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की थी की वह भी सिंगिंग इंडस्ट्री छोड़ कर अपनी निजी ज़िंदगी में ध्यान देना चाहती हैं. उनके भी इस फैसले से फैंस को काफी झटका लगा था, हालांकि उन्होंने बाद में यह पोस्ट डिलिट कर दी थी. पर अब सवाल यह है कि आखिर अचानक एक के बाद एक करके सिंगिंग स्टार इंडस्ट्री को अलविदा क्यों कह रहे हैं.
अब करियर के शिखर पर मौजूद कलाकार अचानक इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना रहे हैं, यह बड़ा सवाल है. जानकारों की मानें तो इसके पीछे की वजह लगातार बढ़ता प्रोफेशनल स्ट्रेस हो सकता है. आज की म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर्स पर लगातार हिट देने का दबाव रहता है. हर नया गाना पिछले से बेहतर हो, इसकी उम्मीद कलाकारों के मन में हमेशा रहती है.
इसके अलावा वर्क-लाइफ बैलेंस की कमी भी एक बड़ा कारण हो सकता है. महीनों तक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग, लगातार लाइव शोज़, ट्रैवल और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी कलाकारों को शारीरिक और मानसिक रूप से थका देती है. वहीं कई सिंगर्स ने पहले भी माना है कि उन्हें परिवार और खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है.
एक और अहम पहलू है क्रिएटिव फ्रीडम की कमी. बड़े म्यूजिक लेबल्स और प्रोड्यूसर्स के दबाव में कलाकारों को अक्सर अपनी पसंद के बजाय बाजार की मांग के अनुसार गाने पड़ते हैं. इससे धीरे-धीरे उनका जुनून बोझ में बदलने लगता है.
इसके अलावा डिजिटल दौर में सोशल मीडिया भी दोधारी तलवार साबित हो रहा है. जहां एक तरफ यह लोकप्रियता देता है, वहीं दूसरी तरफ ट्रोलिंग, नेगेटिव कमेंट्स और तुलना कलाकारों की मानसिक सेहत पर गहरा असर डालती है. कई सिंगर्स खुलकर स्वीकार कर चुके हैं कि ऑनलाइन नफरत से निपटना आसान नहीं होता.
इन सबके बीच अब कलाकार मेंटल हेल्थ और निजी सुख को प्राथमिकता देने लगे हैं. इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला भले ही चौंकाने वाला हो, लेकिन यह इस बात का संकेत भी है कि अब कलाकार अपनी खुशी और शांति के लिए बड़े कदम उठाने से नहीं डर रहें.
.jpeg)