टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बीते बुधवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति और पवार परिवार के लिए बेहद दर्दनाक रहा. कहा जाता है की महाराष्ट्र की राजनीति में सरकार किसी की भी, पर डिप्टी अजित पवार ही रहे. ऐसे में बीते दिनों विमान दुर्घटना में हुए अजित पवार के मौत से सभी को गहरा झटका लगा है. कल जैसे ही हादसे की सूचना सामने आई, राजनीतिक हल्कों से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों तक शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई इस खबर से स्तब्ध रह गया. बताया गया की विमान हादसे में अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की मौत, इस हादसे में हुई है. वहीं अजित पवार की पहचान उनकी कलाई में पहनी घड़ी के आधार पर की गई, जो इस हादसे की गंभीरता को दर्शाता है.
वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक 2 दावे भी बड़ी तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिनमें पहला एक वीडियो है जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे इस हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है. वायरल क्लिप में एक व्यक्ति, जो खुद को ज्योतिष बताता है, वर्ष 2026 में विमान दुर्घटना होने की भविष्यवाणी करता सुनाई दे रहा है. वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आता है कि वह केवल भविष्य की जानकारी दे सकता है, लेकिन हादसे को रोकना लोगों के हाथ में है. अब इसी वीडियो को अजित पवार से जुड़े कथित विमान हादसे से जोड़कर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

25 दिन पहले की गई थी विमान हादसे की भविष्यवाणी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ज्योतिष दावा करता है कि भारत में फरवरी और मार्च के आसपास किसी बड़े विमान हादसे की आशंका है. वह कहता है कि यह उसकी भविष्यवाणी है और यह सच साबित होगी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 जनवरी के आसपास रिकॉर्ड किया गया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि अजित पवार की मौत से करीब 25 दिन पहले ही इस घटना का संकेत दिया जा चुका था.
वहीं एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां, बात हो रही ‘फाइल’ की. वीडियो में अजित पवार कहते नजर आ रहे हैं की उनके पास बहुत से नेताओं की फ़ाइल है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से यह कयास लगाया जा रहा है की शायद पवार के पास कोई ऐसी फ़ाइलें थी, जिनपर नेताओं के कथित राज़ छुपे थे. शायद यही वजह हो सकती है, जिसके कारण साजिश के तहत पवार की मौत को एक्सीडेंट दिखाया गया हो.
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल दावों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं और लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग नजरिया पेश कर रहे हैं.
नोट : The News Post ऐसे किसी दावे को पुष्टि नहीं करता है.
