टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर सभी के लिए एक ऐसा महतवपूर्ण स्थान होता है जहां लोग दिन भर थकर जब पहुंचते है तो चाहते है कि वहां सुख शांति और समृद्धि रहे,लेकिन कभी-कभी बिना किसी वजह घर में तनाव लगातार क्लेश और बिमारियां परेशान कर देती है. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है.वही लगातार घर में गृह क्लेश की वजह से लोगों के प्रोफेशनल लाइफ पर भी इसका असर पड़ता है. वास्तु के अनुरूप ऐसी परिस्थितयों के पीछे बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा का हाथ होता है.यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको वास्तु शास्त्र के पुराने नियमों को अपनाना चाहिए.
घर में अगर बिना वजह कलेश हो रहा है, झगड़ा हो रहा है या एक दूसरे से मतभेद हो रहा है तो लोगों को ये जान जाना चाहिए कि उनके घर में सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो चुकी है और नकारात्मक ऊर्जा का वास हो चुका है. ऐसे में आपको वास्तु के कुछ आसान से उपाय करने से आपके घर में फिर से सुख शांति और समृद्धि लौटेगी.वास्तु के अचुक उपाय कौन-कौन से है चलिए हम आपको आज बता देते है.
घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ओम का चिन्ह बनाएं
यदि आपके घर में भी ऐसी कोई परेशानी हो और आपका लंबे समय से परेशान हो तो आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ओम आदि चिन्ह बनाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है,क्योंकि ओम और स्वास्तिक सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है और नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने से रोकता है ऐसे में अगर आप भी परेशान हैं तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए.
निम्बू और हरी मिर्च का टोटका
इसके साथ ही आप अपने घर के मुख्य द्वार पर निम्बू और हरी मिर्च का टोटका भी अपना सकते है.शनिवार या मंगलवार के दिन अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर सात हरी मिर्च के साथ एक निम्बू धागे में पीरो कर लटकाते है तो आपके घर पर लगी बुरी नजर को यह सोख लेता है. इसको हर सप्ताह बदलते रहना चाहिए.
पोछा लगाते समय नमक और फिटकारी मिलाएं
इसके साथ ही आप अपने घर में पोछा लगाते समय नमक और फिटकारी मिलाकर पोछा लगा सकते है.नमक और फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है.सप्ताह में दो बार यदि आप ऐसा करते है तो घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.इसके साथ ही बाथरूम के कोने में कांच के कटोरों में फिटकारी रखने से नजर दोष भी कम होता है.
कपूर और गुलगुल का धूना करें
घर के मुख्य द्वार पर यदि काला धागा बांधते हैं तो इससे भी नजर दोष से आप बच सकते है. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने की शक्ति रखता है.इसलिए आप इस टोटके को आजमा सकते है.इसके साथ ही रोज शाम को आप कपूर और गूगल की धूनी घर में कर सकते है. इसकी खुशबू वातावरण को शुद्ध करती है.
