बगहा : खबर बगहा से है जहां बगहा पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. दोनाली बंदूक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. उनकी पहचान नागेंद्र बिन और रामवृक्ष बिन के रूप में हुई है. दो अपराधी पकड़े गए हैं उसके साथ एक और अन्य व्यक्ति भी था जिसका हथियार था वह भी इस ग्रुप में शामिल है. नवल बिन उर्फ लाल तूफान भागने में सफल रहा लेकिन उसके लिए बगहा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त थे दोनों अभियुक्त
एक दिन पूर्व यह दोनों व्यक्ति शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त थे. उसका लगभग 1200 लीटर की शराब की भट्टी नष्ट की गई थी. उसी क्रम में पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए ये लोग भाग गए थे. इसकी प्राथमिकी की 18 जनवरी 2026 को दर्ज की गई. बाद में प्रथम पुलिस अभियान चला कर एसआईटी गठित कर दो दिनों के भीतर पकड़ा है. अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. ये लोग अपने आप को संरक्षण देने के लिए और जंगली रास्तों से होकर शराब की तस्करी के लिए अपने सुरक्षा के लिए रखते थे.
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों शख्स को दबोचा
आज सुबह 5:00 बजे नौरंगिया छठ घाट के पास दो संयुक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुबह नौरंगिया की ओर आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जब पुलिस टीम बस्ती के दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुहागी वर्मा से नौरंगिया की ओर आ रहे थे पुलिस ने घेराबंदी की. कोर और अंधेरे का फायदा उठाकर एक संदिग्ध भागने में सफल रहा जबकि पुलिस बल ने अन्य दो को पकड़ लिया. उसके पास एक नाली बंदूक एवं एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22BS 5328 प्रोजेक्ट किया गया और नागेंद्र बिन,रामवृक्ष बिन थाना नौरंगिया को गिरफ्तार कर लिया गया.
