नालंदा : बिहार थाना क्षेत्र के एतवारी बाजार में दो नाबालिग को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना स्थल पर फोरेंसिंक की टीम पहुंच कर घटना स्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा अपने साथ ले गई है.
मुख्य आरोपी अभी भी है फरार
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि दो बच्चों के साथ चोरी का आरोप में बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला आया था. इस मामले में बच्चों की मां के फर्द व्यान पर मामला दर्ज करते हुए एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है बच्चो के साथ गलत काम किये जाने की जांच की जा रही है. इसके अलावा मुख्य आरोपी अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को डॉयल 112 की पुलिस द्वारा मुक्त करा कर लाया गया था जिसके बाद मॉडल अस्पताल में दोनों का इलाज कराया गया है.
