टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक अजीबो गरीब वीडियो देखने को मिल जाता है जिसे देखकर कभी आपका पारा हाई हो जाता है तो कभी-कभी आपकी हंसी भी छूट जाती है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की हंसी निकल रही है.वायरल वीडियो में एक शख़्स पैर हाथ को टेढ़ा मेधा करके ऐसा चल रहा है मानो वह विकलांग हो और भीख मांग रहा हो लेकिन हैरानी तब होती है जब वह अचानक सीधा चलने लगता है.
मतलब वो अलग ही level का बंदा था😂😆
— Aadil (@Aadil_one51) January 30, 2026
हसी रोक के दिखाओ 🤣
Note: भाई के इंस्टीट्यूट मै भिखारी का ट्रेनिंग दिया जाता है 😜 pic.twitter.com/eqiw2086gM
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है
इस शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है जो भी इसको देख रहा है एक बार जरूर हंसी आ रही है.वीडियो में आप देखेंगे कि सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. वही एक शख्स हाथ की पैर को टेढ़ा मेरा करके भिखारियों की तरफ भीख मांगने की एक्टिंग कर रहा है.वीडियो को देखकर आप साफ तौर पर समझ जाएंगे कि वह वीडियो बनाने के इरादे से ही ऐसा कुछ कर रहा है फिर अचानक हैरानी तब होती है जब वहां पर सीधा करके चलने लगता है फिर उसको देखकर अचानक से लोग परेशान हो जाते है.लोग कह रहे हैं कि अगर कोई अचानक देख ले तो इसे लंगड़ा और भीख माँगने वाला ही समझेगा.
वीडियो पर आ रहे है कमाल के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. वही लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.वीडियो में इतनी कमाल की एक्टिंग है कि लोग भी शुरू-शुरू में धोखा खा रहे है कि कहीं ये लूल्हा लंगड़ा तो नहीं. वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @Aadil_one51 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मतलब वो अलग ही लेवल का बंदा था. लोग कह रहे है कि बताओ अब तो भिखारी बनने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है.
अब तक वीडियो को मिल चुके है मिलियन व्यूज
वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे है और युवक की एक्टिंग की भी तारीख कर रहे है तो वही इसकी चुटकी भी ले रहे है. 26 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक मिलियन लोगों ने देखा है.किसी ने कहा कि ‘गजब की कला है इस भाई के अंदर’, तो किसी ने कहा कि ‘इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है.
