टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे धर्म शास्त्रों में हनुमान जी सबसे बड़े भक्त माने जाते है.ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली प्रभु श्री राम के सबसे बड़े भक्त है.इनसे बड़ा भक्त अब तक इसे पहले ना कोई हुआ था और ना ही इनके बाद कोई हुआ.वही सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक कुत्ता हनुमान जी की एक मंदिर में जाकर 48 घंटे तक उनकी प्रतिमा का परिक्रमा करता नजर आया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है चलिए जानते है यह वीडियो कहां का है.
कुत्ता 48 घंटे तक करता रहा परिक्रमा
आपको बता दे कि कुत्ते का यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है. बताया जा रहा है कि यहां एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां कुत्ते की भक्ति ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया. बताया जा रहा है कि कुत्ता लगतार 48 घंटे तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता रहा.स्थानिय लोगों का कहना है कि मंगलवार की सुबह 4:00 बजे से ही कुत्ता लगातार हनुमान जी की परिक्रमा करता रहा है,जो अब तक जारी है.
स्थानिय लोग कुत्ते को साधु संत का अवतार मान रहे है
सबसे अच्छी बात यह है कि स्थानिया लोगों ने कुत्ते को खाने के लिए दूध रोटी भी दिया, ताकि उसे भूख लगने पर उसकी भक्ति में विघ्न ना पड़े और खाना तुरंत मिल जाए और फिर से वह अपनी भक्ति में लग जाए.हलाकि हैरानी की बात यह है की कुत्ते ने वहां रखा दूध रोटी नहीं खाया और लगातार परिक्रमा में लगा हुआ है.स्थानिय लोग अब कुत्ते को किसी साधु संत का अवतार मान रहे है.
काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
आपको बता दें कि कुत्ते की परिक्रमा और अनोखी भक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे है और कह रहे है क्या एक कुत्ता भी इतनी भक्ति कर सकता है.कुत्ते का ये परिक्रमा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लोग काफी लाइक शेयर करना कमेंट भी कर रहे है.
