टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जब भी बात बच्चों के भविष्य की आती है तो अभिभावकों के मन में सबसे पहला ख्याल आता है बच्चों की पढ़ाई का. ऐसे में राज्य में इन दिनों स्कूल के इतने विकल्प आ गए हैं कि माता-पिता के लिए इतने स्कूलों के बीच यह चुनना काफी मुश्किल है कि उनके बच्चों के लिए बेहतरीन स्कूल कौन सा है. यह भी जानना जरूरी है कि किस स्कूल का ट्रैक रिकार्ड कैसा रहा है और किस स्कूल के कितने IPS और IAS बने हैं, जिससे स्कूल का रैंक समझने में आसानी होगी. अभिभावकों को अपने बच्चे का दाखिला कराने से पहले इन चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है की स्कूल में किस किस तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं और स्कूल का ट्रैक रिकार्ड कैसा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम आने वाली है. यहाँ हम आपको बताएंगे की राजधानी रांची में ऐसे कौन कौन से टॉप 3 रैंक स्कूल हैं जहां से ज्यादातर IPS और IAS बनकर निकलते हैं.
जवाहर विद्या मंदिर (जे वी एम) : राजधानी रांची के मेकॉन इलाके में स्थित जवाहर विद्या मंदिर स्कूल रांची के पुराने स्कूल में से एक है. स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और स्कूल में CBSE बोर्ड पर आधारित है. साथ ही इसी स्कूल से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने भी पढ़ाई की है. इस स्कूल की स्थापना 1972 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा भी स्कूल का ट्रैक रिकार्ड काफी बेहतरीन है. स्कूल से अबतक कई IPS और IAS तैयार हुए हैं.
दिल्ली पब्लिक स्कूल : रांची के सेल टाउनशिप धुर्वा में स्थित यह स्कूल डीपीएस दिल्ली का ब्रांच है. इस स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई होती है और बेहतरीन क्लासरूम के साथ तमाम सुविधाएं स्कूल में मौजूद है. स्कूल में CBSE बोर्ड की पढ़ाई होती है. स्कूल की स्थापना 1989 में हुई थी और यह स्कूल CO-ED है. डीपीएस का ट्रैक रेकॉड पूरे झरकहंद में मशहूर है क्योंकि इस स्कूल से भी अबतक कई IPS और IAS अधिकारी बन चुके हैं.
सेंट जेवियर्स (विद्यालय) : राजधानी के डोरंडा जिले में स्थित इस स्कूल में ICSE बोर्ड की पढ़ाई होती है. सेंट जेवियर्स स्कूल की स्थापना 1960 में हुई थी और रांची के बेहतरीन स्कूलों में सेंट जेवियर्स का नाम शुमार है और यहाँ से भी निकले कई बच्चे अब उच्च पद स्थापित है.
