पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य पुलिस मुख्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन–2026 का औपचारिक उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्य की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर व्यापक मंथन की शुरुआत हुई.
रणनीति तय की जाएगी
दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में राज्य की पुलिस व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, तकनीकी आधुनिकीकरण और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. सम्मेलन के दौरान जिलों की जमीनी चुनौतियों और उनके समाधान पर भी मंथन होगा. यह सम्मेलन बुधवार को भी जारी रहेगा जिसमें विभिन्न सत्रों के माध्यम से पुलिस प्रशासन को और अधिक मजबूत व जवाबदेह बनाने की दिशा में रणनीति तय की जाएगी.
सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री सम्राट चौधरी और राज्य के मुख्य सचिव भी मौजूद रहे. वहीं पुलिस महानिदेशक समेत राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आईजी, डीआईजी तथा सभी जिलों के एसपी सम्मेलन में शामिल हुए.
