टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दुनिया में माँ बेटे और पति पत्नी के रिश्ते को सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. यह रिश्ता सर्वोपरि भी माना जाता है पर क्या हो जब इंसान उन्हीं रिश्तों की मर्यादा भूल कर हैवानियत पर उतर आए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से जिसने सभी के दिल दहला कर रख दीये हैं.
दरअसल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक हैवानियत की हद पार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने मानवता और रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. अहिरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और मां की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद उसका व्यवहार इतना भयावह हो गया कि पूरे गांव में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सिकंदर गुप्ता के रूप में हुई है, जो मुंबई में शटरिंग का काम करता था और करीब एक महीने पहले ही गांव लौटा था. उसके परिवार में मां रूना देवी (60) और चार विवाहित बहनें हैं. पिता का पहले ही निधन हो चुका है. सिकंदर की शादी चार साल पहले प्रियंका (28) से हुई थी, जो देवरिया जिले के सौना लक्ष्मण गांव की रहने वाली थी.
परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, सिकंदर शराब और गांजा का आदी था और आए दिन पत्नी व मां के साथ मारपीट करता था. वह उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता रहता था. हाल ही में वह पत्नी को ससुराल से वापस ला रहा था, इसी दौरान हाटा इलाके में दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद वह किसी तरह पत्नी को लेकर गांव पहुंचा.
गांव आने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने घर में मां और पत्नी के साथ फिर से मारपीट की और इसके बाद घर छोड़कर चला गया. ग्रामीणों के अनुसार, वह करीब आठ किलोमीटर दूर लक्ष्मीपुर गांव तक पहुंच गया, जहां उसने एक घर के बाहर हंगामा किया. सूचना मिलने पर उसका साला सोनू वहां पहुंचा और समझा-बुझाकर उसे वापस घर ले आया. रात तक हालात सामान्य लग रहे थे.
लेकिन रविवार सुबह करीब 9 बजे अचानक स्थिति बिगड़ गई. आरोप है कि सिकंदर ने पहले पत्नी प्रियंका पर सीमेंट की ईंट से हमला किया. मां रूना देवी जब बीच-बचाव के लिए आगे आईं तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया और फिर ईंट से सिर कुचलकर दोनों की हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपी ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, ताकि कोई हस्तक्षेप न कर सके. हत्या के बाद वह छत पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्ला कर खोपड़ी का मांस खाने लगा. वहीं जब ग्रामीणों ने घर के बाहर पहुंचकर दरवाजा खोलने को कहा तो वह छत से मांस के टुकड़े फेंकने लगा, जिससे गांव में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति की भी चिकित्सकीय जांच कराई जाएगी और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
