रांची (RANCHI): अंश और अंशिका मामले में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) तादाशा मिश्रा ने रांची पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पूरी टीम ने असाधारण मेहनत की है. उन्होंने बताया कि IG मनोज कौशिक के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी ने समन्वित रूप से काम किया. DGP ने कहा कि कई रातों तक पुलिस अधिकारी सोए नहीं, और रांची से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लगातार छापेमारी की गई.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. DGP ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच अभी जारी है और इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो पूरे नेटवर्क का उद्भेदन करेगी. “पुलिस की मेहनत रंग लाई है,” DGP ने कहा.
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है. उन्होंने संकेत दिया कि ऐसे कई बच्चे हैं, जिन्हें बचाने का काम किया जाएगा. रांची पुलिस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही और अहम जानकारियां सामने आएंगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
