टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इन दिनों वर्दी वाले, लोगों की सुरक्षा से ज्यादा आशिकमिजाज़ी का शौक रखने लगे है. इन दिनों पुलिस महकमे से ऐसी ऐसी खबरें सामने आ रहीं है जिससे इनकी रंगीन मिजाज़ अंदाज बखूबी नजर आ रहा है. इस कतार में ये दरोगा बाबू भी पीछे नहीं हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड से “Ola फैसिलिटीज" की बात कर रहे हैं. ऑडियो में साफ तौर पर दरोगा बाबू को कहते हुए सुना जा सकता है की वह अपनी माशूका के साथ मुहब्बत में जब्त हुए साहब थाने की ड्यूटी छोड़ अपनी प्रेमिका को अपनी कार से "Ola फैसिलिटीज" देने को तैयार है. वह ये कहते नजर आ रहे हैं की वह अपनी गाड़ी से प्रेमिका को घर तक छोड़ सकते हैं. हालांकि यहाँ महिला कहती नजर आ रहीं हैं की उन्हें ये सब अच्छा नहीं लगता. साथ ही वह बात को टालती हुई भी नजर आ रहीं हैं. पर बार बार दरोगा साहब प्रेमिका को छोड़ने की बात कह रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कथित रूप से वायरल ऑडियो/वीडियो जनपद में तैनात एक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर से संबंधित है. यहाँ उन्हें एक युवती से इश्क़ हो गया है और मुहब्बत में जब्त हुए इंस्पेक्टर साहब थाने की ड्यूटी छोड़ "प्रेमिका" को अपनी कार से छोड़ने और ले जाने की बात कह रहे हैं. मगर वह लड़की बहाने बनाती रहती है.
हालांकि यह वीडियो कब और कहां की है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं, वीडियो सोशल मीडिया हैंडेल इंस्टाग्राम पर वायरल है, जिसे लोग बड़ी तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.
अब इस वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. अगर ऑडियो में की जा रही बातचीत सही पाई जाती है, तो यह वर्दी की मर्यादा और ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. आमतौर पर पुलिस से अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की अपेक्षा की जाती है, लेकिन इस तरह के वायरल कंटेंट से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचता है.
