पूर्णिया : बिहार सरकार के कल्याण मंत्री लखेंद्र पासवान पूर्णिया के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय जानकी नगर बनमनखी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था देखकर बिखर पड़े. साफ-सफाई से लेकर रसोई की व्यवस्था पर मंत्री जी मौजूद शिक्षकों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते देखे गए. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसने दी है.
सब के सब अंधे हो ? दिखाई नहीं देता
वीडियो में आप देख सकते हैं की मंत्री जी किस कदर गुस्से में हैं और अधिकारियों को खरी खोटी सुना रहे हैं. मंत्री जी न सिर्फ वहां के अधिकारियों पर बरस रहे हैं बल्कि सिस्टम पर भी सवाल उठा रहे हैं. मंत्री जी कहते हैं की सब के सब अंधे हो ? दिखाई नहीं देता. हॉस्टल सुपर टेंडर कौन है भाई सब पर कार्रवाई करो.
व्यवस्था के नाम पर शून्य
मंत्री जी यहीं नहीं रुके आगे बढ़े तो भवन की जर्जर स्थिति देखकर आदेश दिया की भवन निर्माण विभाग ने 5 सालों में कोई मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया है उसे भी नोटिस भेजो. साथ ही सड़े हुए आलू बच्चों को खिलाने के अपराध में हॉस्टल सुपरीटेंडेंट और जीविका के कार्मिक को रिस्टीकेट करने का भी आदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि 400 गरीब के बच्चे यहां पढ़ते हैं और व्यवस्था के नाम पर शून्य है. 300 बच्चों को मच्छरदानी नसीब नहीं है और आरो का पानी किसी काम का नहीं है सब पर कार्रवाई करो.
.jpeg)