टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्य में लंबे समय से लंबित नगर निकाय चुनाव अब जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग की योजना के अनुसार फरवरी महीने के अंत तक सभी नगर निकायों में मतदान संपन्न करा लिया जाएगा. इस प्रस्ताव पर राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद सात कार्य दिवसों तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच और दो दिनों तक नाम वापसी का अवसर दिया जाएगा. अनुमान है कि 10 फरवरी तक उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे. इसके बाद करीब दो सप्ताह तक प्रचार का समय मिलेगा. मतदान 24 या 25 फरवरी को कराए जाने की संभावना है और 28 फरवरी तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी. ऐसे में होली से पहले नए जनप्रतिनिधि अपने पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिली. इसके बाद यह प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया, जहां बजट सत्र के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम को भी स्वीकृति दे दी गई. अब राज्य सरकार इसे औपचारिक रूप से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगी, जिसके बाद आयोग चुनाव कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा.
गौरतलब है कि राज्य के 48 नगर निकायों में कई वर्षों से चुनाव नहीं हुए हैं. इनमें नौ नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं. कई निकायों में वर्ष 2020 से ही चुनाव लंबित हैं. पहले कोरोना महामारी और बाद में ओबीसी आरक्षण व ट्रिपल टेस्ट जैसे मुद्दों के कारण प्रक्रिया अटकती रही. अंततः हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद अब फरवरी में चुनाव कराना तय माना जा रहा है.
