TNP DESK- बिहार के कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से है, जहाँ पुलिस की नाक के नीचे चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि यह 'गंदा खेल' पिछले एक या दो महीने से नहीं, बल्कि पूरे 5 साल से चल रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भाटा टोला चौक पर, चाय की दुकान की आड़ में जिस्मफरोशी का यह बाजार सजा हुआ था. लेकिन आज, सब्र का बांध टूटा और ग्रामीणों ने खुद ही कानून का डंडा उठा लिया. क्या है पूरा मामला और कैसे खुली 'बसंती देवी' के काले कारनामों की पोल.
चाय की दुकान की आड़ में सेक्स रैकेट
"कटिहार का भाटा टोला चौक... जहाँ बाहर तो चाय की दुकान थी, लेकिन अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बसंती देवी नाम की महिला पिछले 5 वर्षों से इस चाय की दुकान की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थी. फिर ग्रामीणों ने रंगे हाथों एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस का इंतज़ार किए बिना लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाला और युवक को धर दबोचा. हालाकी महिला और बसंती देवी भागने मे कामयाय रही बाद में युवक को मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया गया.
लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल पुलिस प्रशासन पर खड़ा होता है.आखिर कैसे एक महिला 5 साल तक समाज के बीचो-बीच इतना बड़ा अनैतिक धंधा चलाती रही और स्थानीय पुलिस सोती रही? क्या पुलिस की सूचना तंत्र पूरी तरह फेल है, या फिर दाल में कुछ काला है?"
