टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्य की सरकार अब बनने को तैयार है. यानि की राज्य में अब निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और आगामी 27 जनवरी को चुनाव की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. 48 नगर निकायों में होने वाले चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी. मतदान फरवरी के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा. राज्य चुनाव आयोग के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी 12 जनवरी को ही मिल चुकी है, जिसके बाद आयोग ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
चुनाव को लेकर शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग में सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. लगभग साढ़े चार घंटे चले इस प्रशिक्षण सत्र में राज्य चुनाव आयुक्त और आयोग के सचिव ने बूथ गठन, नामांकन, स्क्रूटनी, नाम वापसी, प्रचार, मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों को यह भी बताया गया कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में किन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना होगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड में 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायतों में चुनाव प्रस्तावित हैं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि हर हाल में 31 मार्च तक चुनाव संपन्न कर रिपोर्ट सौंपी जाए.
इन क्षेत्रों में होंगे चुनाव
नगर निगम
राज्य में 9 नगर निगम है जहां चुनाव होने हैं. इनमें शामिल हैं
• आदित्यपुर
• चास
• देवघर
• धनबाद
• गिरिडीह
• हजारीबाग
• मानगो
• मेदिनीनगर
• रांची
नगर परिषद
राज्य में 20 नगर परिषद हैं, जिनमें शामिल हैं,
* बिश्रामपुर नगर परिषद
* चाईबासा नगर परिषद
• चक्रधरपुर नगर परिषद
• चतरा नगर परिषद
• चिरकुंडा नगर परिषद
• दुमका नगर परिषद
• गढ़वा नगर परिषद
• गोड्डा नगर परिषद
• गुमला नगर परिषद
• झुमरीतिलैया नगर परिषद
• जुगसलाई नगर परिषद
• कपाली नगर परिषद
• लोहरदगा नगर परिषद
• मधुपुर नगर परिषद
• मिहिजाम नगर परिषद
• पाकुड़ नगर परिषद
• फुसरो नगर परिषद
• रामगढ़ नगर परिषद
• साहिबगंज नगर परिषद
• सिमडेगा नगर परिषद
नगर पंचायत
वहीं 20 नगर पंचायत में क्षमल हैं,
• बचरा नगर पंचायत
• बड़की सरैया नगर पंचायत
• बरहरवा नगर पंचायत
• बासुकीनाथ नगर पंचायत
• बुंडू नगर पंचायत
• चकुलिया नगर पंचायत
• छतरपुर नगर पंचायत
• धनवार नगर पंचायत
• डोमचांच नगर पंचायत
• हरिहरगंज नगर पंचायत
• हुसैनाबाद नगर पंचायत
• जामताड़ा नगर पंचायत
• खूंटी नगर पंचायत
• कोडरमा नगर पंचायत
• लातेहार नगर पंचायत
• महागामा नगर पंचायत
• मंझियावां नगर पंचायत
• नगर उत्तरी नगर पंचायत
• राजमहल नगर पंचायत
• सरायकेला नगर पंचायत
एक बैलेट बॉक्स में होंगे दो वोट
नगर निकाय चुनाव में मेयर या अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए वोट एक ही बैलेट बॉक्स में डाले जाएंगे. मेयर और अध्यक्ष पद के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर होगा, जबकि वार्ड पार्षद के लिए सफेद रंग का मतपत्र इस्तेमाल किया जाएगा. मतगणना के समय दोनों प्रकार के वोटों को अलग-अलग छांटकर गिना जाएगा.
मतदान के तीसरे दिन होगी मतगणना
सभी नगर निकाय क्षेत्रों में एक ही दिन बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा. मतदान के तीसरे दिन मतगणना होगी. उदाहरण के तौर पर यदि मतदान 25 फरवरी को हुआ तो मतगणना 27 फरवरी को होगी. यदि मतदान 26 फरवरी को कराया गया तो मतगणना 28 फरवरी को की जाएगी. होली से पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
20 दिनों के भीतर मेयर और अध्यक्ष का चुनाव
नगर निकाय चुनाव की मतगणना के 20 दिनों के भीतर नगर निगमों में मेयर और नगर परिषद व नगर पंचायतों में अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. इस चुनाव में केवल वार्ड पार्षद ही मतदान करेंगे और उन्हीं में से कोई एक उम्मीदवार इस पद के लिए चुना जाएगा. चुनाव से पहले सभी वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी.
2020 से लंबित हैं कई निकायों के चुनाव
राज्य के आधे से अधिक नगर निकायों में वर्ष 2020 से चुनाव लंबित हैं. कोरोना महामारी के कारण उस समय निकाय चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. बाद में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन ओबीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट से जुड़े विवाद के चलते प्रक्रिया फिर अटक गई. अब सभी बाधाएं दूर होने के बाद चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है.
