टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जितने लोग भी कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करते है उनके ऊपर टारगेट पूरा करने का इतना ज्यादा दबाव होता है कि वे ऑफिस में दिन भर तनाव में ही बैठे रहते है. ऐसे में मन करता है कि काम के दौरान ऑफिस में कम से कम 5 मिनट का ब्रेक मिल जाता और आंखें बंद करने का मौका मिल जाए लेकिन ऑफिस में कई तरह के लोग होते है जिनके सामने अगर आप ऐसा करते है तो आपकी नौकरी पर खतरा मंडराने लगता है,क्योंकि आप ऑफिस में काम करने आते है ना कि आराम करने.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और खुश भी हो जाएंगे.
वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
दरअसल 8 घंटे की नौकरी करते-करते ऑफिस में लोग इतना ज्यादा थक जाते है कि बस लगता है कि 5 मिनट बस, कोई आराम करने को मिल जाए लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाता है.वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे ऑफिस में काम के दौरान बिना किसी मेहनत और किसी की सहमति के आराम करने का ट्रिक बताया गया है.चलिए जानते है.इस वीडियो में ऐसी क्या बात है जो इतना ज्यादा लोग हैं इसको लाइक शेयर और कमेंट कर रहे है.
ऑफिस में आराम करने की ट्रिक बताई गई है
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बिना किसी खास मेहनत के ऑफिस में आराम से झपकी ली जा सकती है और किसी को शक भी नहीं होगा. इसके लिट्रिक के लिए न तो किसी सहकर्मी की मदद चाहिए और न ही किसी जटिल तकनीक की. बस इंटरनेट और गूगल का सहारा लेना होता है.वायरल वीडियो में एक कॉर्पोरेट जगत की लड़की को दिखाया गया है जो काम के तनाव में इतना ज्यादा थक चुकी है कि अब बस में एक निंद की झपकी चाहिए.
लड़की ने अपना दिमाग लगाया
जब उसको कोई भी बहाना नहीं सुझता है तो वह सीधा गूगल का सहारा लेती है और गूगल पर जाकर विंडो 10 अपडेट की नकली स्क्रीन लगा देती है. दरअसल जब भी आप सिस्टम पर काम कर रहे होते है तो कभी-कभी सिस्टम अपने आप अपडेट ले लेता है.जिसमे देश में 5 से 10 मिनट का समय लगता है और लोग यह समझ लेते है कि अब इसमे तब तक काम नहीं करना है जब तक स्क्रीन फिर से शुरू न हो जाए.ऐसे में अगर आप बैठे हो तो किसी को कोई फ़र्क नहीं पड़ता लड़की ने इस ट्रिक को अपनाया और आराम कर लिया.
विंडो अपडेट के बहाने किया आराम
वीडियो में बताया गया है कि सबसे पहले गूगल पर जाकर Windows 10 fake update screen सर्च करें. सर्च रिजल्ट में आपको ऐसी कई वेबसाइट्स मिल जाएंगी जो बिल्कुल असली अपडेट स्क्रीन जैसी दिखने वाली इमेज या फुल-स्क्रीन पेज देती हैं. इनमें से किसी एक को खोलकर उसकी स्क्रीनशॉट ले लें या सीधे फुल-स्क्रीन मोड में चला दें. इसके बाद इस इमेज को अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर लगा दें. दूर से देखने पर ऐसा लगेगा जैसे लैपटॉप अपडेट हो रहा है और कर्मचारी मजबूरन इंतजार कर रहा है.
वीडियो को लोग मजाक में ले रहे है
इतना करने के बाद कर्मचारी आराम करने लगती है.जितने लोग भी इस वीडियो को देख रहे है वह खुश हो रहे है अगर वह किसी कंपनी में काम करते है लेकिन अगर किसी कंपनी के बॉस ने यह वीडियो देख लिया तो फिर खैर नहीं.फिर तो सारी पोल खुल जाएगी.हालंकी वीडियो को लोग मजाक में भी ले रहे है और इसमे छुपी शरारत को देख रहे है.
इतनी बदमाशी तो बनती है
वैसे कोई भी कंपनी आपको काम करने के पैसे देती है ना कि आराम करने के लिए वायरल वीडियो को लोग मनोरंजन के तौर पर देख रहे है.यदि रोजगार की नजर से देखा जाये तो कभी-कभी थकावट सच में कुछ ज्यादा ही हो जाती है जिसमें इतनी शरारत चलती है.
