TNP DESK- बिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया. भीड़ ने उसे लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर पीटा जिसका LIVE VIDEO भी सामने आया है.
सदर अस्पताल परिसर में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बताया जा रहा है मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास किया था. पिटाई का LIVE वीडियो भी सामने आया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उसे चारों तरफ से घेरकर पीटते दिख रहे हैं. मोटरसाइकिल चोरी करते पकड़े जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने उसे सदर अस्पताल परिसर में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ लगातार उसे लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटती रही. घटना की सूचना तुरंत नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी अभिरक्षा में लिया और उसे नगर थाने ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं.
