TNP DESK- देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर छतों पर पतंगबाजी का खास उत्साह देखने को मिलता है. हालांकि, पतंग उड़ाने की मस्ती अगर सावधानी के बिना की जाए, तो यह गंभीर हादसों का कारण भी बन सकती है. हर साल मांझे से कटने, छत से गिरने और सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में जरूरी है कि पतंग उड़ाते समय कुछ अहम सेफ्टी टिप्स का पालन किया जाए.
1. चाइनीज मांझे से बनाएं दूरी
चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक होता है, जिससे इंसानों और पक्षियों की जान को खतरा रहता है. कई राज्यों में यह प्रतिबंधित है, इसलिए केवल सूती और इको-फ्रेंडली मांझे का ही इस्तेमाल करें.
2. छत पर रेलिंग और सुरक्षित जगह चुनें
पतंग उड़ाते समय छत पर पर्याप्त जगह और मजबूत रेलिंग होना जरूरी है. बच्चों को अकेले छत पर न छोड़ें और भीड़भाड़ वाली छतों से बचें.
3. हाथों और आंखों की सुरक्षा करें
मांझे से हाथ कटने का खतरा रहता है, इसलिए दस्ताने पहनें। साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा लगाना भी फायदेमंद हो सकता है.
4. सड़क और बिजली की तारों से दूर रहें
सड़क किनारे या बिजली की हाई-टेंशन तारों के पास पतंग उड़ाना बेहद खतरनाक हो सकता है। गिरी हुई पतंग को पकड़ने के लिए कभी भी सड़क पर न दौड़ें।
5. बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें
पतंगबाजी के दौरान मांझा हवा में फैल जाता है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को गंभीर चोट लग सकती है. इसलिए हेलमेट पहनना और सावधानी से वाहन चलाना बेहद जरूरी है.
प्रशासन की अपील
प्रशासन और पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहार को खुशियों के साथ मनाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि कोई भी हादसा न हो.
