टीएनपी डेस्क(TNP DESK):लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि हर वक्त फोन खोलकर बैठे रहे. ऐसे में जब आप अचानक से व्हाट्सएप खोलते है और उसमें अपने दोस्तों के डिलीट किए हुए मैसेज देखते है तो सबसे पहले आपके मन में है ये जिज्ञासा आती है कि आखिर आपके दोस्त ने क्या मैसेज किया था और क्यों डिलीट कर दिया.आपके दिमाग में दिन भर वही चलता रहता है. ऐसे में जब आप अपने दोस्त से पूछते है तो वह कुछ नहीं कह कर डाल देता है लेकिन डिलीट मैसेज देखने की इच्छा सभी को होती है.अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आइए इसे लेकर एक टेक्निकल ट्रिक बताते है.
डिलीट किए गए मैसेज को बाकायदा देख सकते है
यदि आपके दोस्त ने भी व्हाट्सएप पर मैसेज करके डिलीट कर दिया है तो आप उसके डिलीट किए गए मैसेज को बाकायदा देख सकते है. कैसे चलिए आपको बताते है.इसके लिए आपको अपने फोन के अंदर कुछ आसान से सेटिंग करने होंगे.कैसे आप अपने फोन में डिलीट मैसेज देख सकते है आइए बताते है.
इस तरह फ़ोन में करे सेटिंग
आपको बता दें कि सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग जोन में जाना है. वही इसके बाद अब यहां नोटिफिकेशन के सेक्शन को सेलेक्ट करना है.वही इसके बाद आपको मोर या एडवांस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.इतना करने के बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है. नोटिफिकेशन हिस्ट्री को सेलेक्ट करने के बाद आपको वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज दिख जाएगा.
नोटिफिकेशन ऑप्शन इनेबल होना चाहिए
आपको बता दें कि अगर आप डिलीट किए गए मैसेज को देखना चाहते है तो सबसे पहले आपके फोन का नोटिफिकेशन ऑप्शन इनेबल होना चाहिए.यदि आपके फोन के नोटिफिकेशन का ऑप्शन इनेबल नहीं होगा तो आप डिलीट किए गए मैसेज को कभी भी नहीं देख पाएंगे.
