पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिपरिषद की दूसरी अहम बैठक होने वाली है. यह बैठक आज 29 जनवरी 2026 को शाम 4:30 बजे पटना के देशरत्न मार्ग स्थित 'संवाद' कक्ष में होगी.करीब 20 वर्षों में यह पहली बार होगा जब नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय के पारंपरिक सभागार में नहीं बल्कि संवाद कक्ष में बुलाई गई है. इस बदलाव को प्रशासनिक और राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है.
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इस बैठक में उपमुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. साथ ही राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
इस बैठक पर प्रदेश के लाखों संविदा कर्मियों और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की नजरें टिकी हुई हैं. सरकार आज रोजगार और सेवा शर्तों से जुड़े कई बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकती है.
कैबिनेट बैठक में संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी, सेवा सुरक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में नई सरकारी भर्तियों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है.
युवाओं और संविदा कर्मियों को मिल सकती है राहत
राज्य सरकार पर लंबे समय से संविदा कर्मियों की ओर से मांग की जा रही है कि उन्हें बेहतर वेतन, सामाजिक सुरक्षा और स्थायित्व दिया जाए.ऐसे में आज की बैठक से इन वर्गों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए थे अहम फैसले
गौरतलब है कि इससे पहले हुई पहली कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई योजनाओं को मंजूरी दी थी. अब दूसरी बैठक से भी रोजगार, प्रशासनिक सुधार और विकास से जुड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है.
