मोतिहारी : एक बार फिर राजस्व कर्मचारी को निगरानी ने दबोच लिया है. मामला है मोतिहारी का जहां एक राजस्व कर्मचारी को ACB ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पूर्वी चंपारण जिले के छौरादानो अंचल क्षेत्र के भेलवा पंचायत के कर्मचारी सोनू कुमार के द्वारा ₹5000 रिश्वत लिया जा रहा था. भू सर्वे के बीच बिहार में रिश्वत की बाजार गर्म है. आय दिन राजस्व कर्मचारी निगरानी के हत्थे चढ़ रहा है.
पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के छौरादानो अंचल स्थित भेलवा पंचायत के धरहरी गांव के निवासी रामबाबू साह अपने पुश्तैनी जमीन को परिमार्जन के लिए कर्मचारी के कहने पर ऑनलाइन कराए थे. जिसके बाद राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार के द्वारा ₹2500 रिश्वत ले ली गई वहीं 40000 हजार का और डिमांड करने लगा इसके बाद मोल जोल के बाद ₹12000 पर तय हुई थी.जिसका पहली किस्त आज ₹5000 भेलवा पंचायत के मुखिया मदन साह के कार्यालय पर डील हुआ.
