रांची(RANCHI):राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही परेड का निरिक्षण कर सलामी ली. गवार्नर ने राज्य वासियो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. परेड में 18 टुकड़ी शामिल हुई. जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस की प्लाटुन गेस्ट के रूप में शामिल हुई.साथ ही 12 विभाग की झांकी परेड में शामिल हुई.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने सम्बोधन में सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा और झारखण्ड के सभी अमर शहीद को भी श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरू शिबू सोरेन को पद्म भूषण मिलने का भी जिक्र किया.
साथ ही राज्यपाल ने कहा कि राज्य अपने विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. स्वास्थ्य क़ृषि समेत हर क्षेत्र में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है.सरकार तेजी से झारखण्ड को सवारने का काम कर रही है. राज्य सरकार के द्वारा आदिवासी के हक़ और अधिकार को पूरा करने के लिए पेसा नियमवाली को लागू किया गया.
झारखण्ड पर्यटन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. यहाँ असीम संभावना है. जिससे यहाँ देश दुनिया से प्राकृतिक सौंदर्य को देखने और समझने लोग पहुँच रहे है
राज्य में जहाँ एक ओर सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्योग को प्रोत्साहित कर अर्थव्यवस्था को संतुलित और तीव्र विकास को बढ़वा दिया जा रहा है.
किसानों के लिए कई योजनाओं सरकार संचालित कर रही है. जिसमें किसान मज़बूती से अपने खेत में अलग अलग मौसम के मुताबिक अच्छी खेती कर रहे है
महिला शसक्तिकरण के क्षेत्र में मंईयां सम्मान योजना के जरियर 51 लाख महिलाओं को योजनाओं ला लाभ दिया जा रहा है. जिससे राज्य कि महिला मज़बूत हो रही है.
Jpsc और अन्य संस्थानों के द्वारा राज्य में नौकरी के द्वारा खुले है. जिससे युवाओं को सरकारी नौकरी बहुत ही कम समय में प्रक्रिया पूरा कर किया जा रहा है.
वहीं क्षेत्र में स्कूल को बेहतर करने के लिए cm स्कूल ऑफ़ एक्सीलैंनेंस के जरिए बच्चों को CBSCE पटर्न पर संचालित किया जा rha है
रिपोर्ट समीर
