TNP DESK- बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दारोगा भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा(Age Limit)
न्यूनतम आयु: 20 से 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 37 वर्ष (पुरुष), 40 वर्ष (महिला)
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन? (Selection Process)
बिहार पुलिस SI भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
प्रारंभिक लिखित परीक्षा
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
सामान्य ज्ञान पर आधारित
मुख्य लिखित परीक्षा
सामान्य हिंदी
सामान्य अध्ययन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
दौड़
ऊंची कूद
गोला फेंक
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही PET के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
दारोगा भर्ती के लिए आवेदन करते समय सभी डिटेल सावधानीपूर्वक भरें वरना फॉर्म कैंसिल हो सकता है.
कभी भी फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें क्योंकि कई बार लास्ट डेट पर वेबसाइट के क्रैश होने का खतरा रहता है. ऐसे में आप समय से फॉर्म भर ले
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
SI Recruitment लिंक पर क्लिक करें
नया रजिस्ट्रेशन करें
आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें
