पूर्णिया : सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में शराब पिलाकर युवती की छह लोगों के साथ गैंगरेप किए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी निंदनीय है. ऐसे लोगों पर स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खगड़िया में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार, पटना में होस्टल में बच्चियों के साथ दुष्कर्म, जहानाबाद में भी बलात्कार के बाद हत्या जैसी घटना लगातार हो रही है इससे बड़ा जल्लाद क्या होगा. इसके पीछे शराब भी एक वजह है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कानून का इकबाल खत्म हो गया है.
सांसद सांसद निधि का फंड विकास कार्य में खर्च नहीं
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कई सांसद सांसद निधि के फंड को विकास कार्य में खर्च नहीं कर पाए हैं जो उनकी आक्रमान्यता दिखती है. वही लैंड फ़ॉर जॉब मामले में लालू परिवार पर कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय कोर्ट का है और इसमें हमें कुछ नहीं कहना. लेकिन लालू यादव ही क्यों ? देश में और भी नेता हैं जिन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं फिर लालू यादव को लेकर इतनी हाय तौबा क्यों ?
