TNP DESK- पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे और पूरे मामले में निष्पक्ष व गहन जांच की मांग की.
पुलिस की कार्रवाई पर उठे गंभीर सवाल
छात्रा की मौत को लेकर पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना भी हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही इस आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है.
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान जांच अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं और मामले को वापस लेने के लिए कहा जा रहा है. इस स्थिति ने पुलिस जांच की निष्पक्षता पर और सवाल खड़े कर दिए हैं.
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रशासन से कोई चूक हुई है, तो उसे हर हाल में सुधारा जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जन सुराज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और बच्ची को हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए.
प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि वे पीड़िता के परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर सभी आवश्यक और लोकतांत्रिक कदम उठाएगा.
इस मामले ने एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा, हॉस्टल व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सबकी नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच पर टिकी हैं.
