पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस कार्रवाई में झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाला कुख्यात अपराधी परमानंद यादव पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2026 को Patna Police ने #BiharSTF के सहयोग से बेउर थाना क्षेत्र में पकड़े गए अपराधियों में से एक अपराधी बाइक से जहानाबाद की ओर फरार होने का प्रयास कर रहा था. इस संबंध में बेउर थाना द्वारा तत्काल मसौढ़ी थाना को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित मार्गों पर वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करते हुए भागने की कोशिश की. भागने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद अभियुक्त ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लातेहार का रहनेवाला है परमानंद यादव
घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है. घायल अपराधी की पहचान परमानंद यादव, निवासी लातेहार जिला, झारखंड के रूप में हुई है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है परमानंद यादव
पुलिस के अनुसार परमानंद यादव के विरुद्ध हत्या, लूट और डकैती सहित गंभीर प्रकृति के 20 से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि वह राहुल सिंह गैंग से जुड़ा हुआ है, जिसका संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी रहा है.
फिलहाल मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. घटना और आगे की कार्रवाई को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), पटना श्री परिचय कुमार ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी.
