खूंटी : बहुचर्चित सोमा मुंडा हत्याकांड में पालकोट के राजा परिवार सदस्य देवव्रत नाथ शाहदेव की गिरफ्तारी को लेकर पालकोट के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसके विरोध में आज पालकोट बंद का आह्वान किया गया. वहीं देवव्रत नाथ शाहदेव के गिरफ्तारी के विरुद्ध पालकोट में हजारों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर प्रतिवाद मार्च निकाला.
हजारों की संख्या में ग्रामीण राजा मैदान में एकजुट हुए और विशाल पैदल मार्च निकाला मार्च दुर्गा मंदिर बस स्टैंड में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने कहा कि जेल का फाटक टूटेगा राजा साहब छूटेगा. बेवजह प्रशासन के द्वारा हत्याकांड में राजा साहब को घसीटा गया है वे निर्दोष हैं.
