TNP DESK- बिहार की महिलाओं को शसक्त बनाने के लिए बिहार सरकार लगातार पहल कर रही है. महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो, स्वाबलंबी बने इसके लिए कई तरह की योजनाएं सरकार का रही है. अभी हाल ही में राज्य सरकार ने महिलाओं को 10 हजार रुपये रोजगार शुरू करने के लिए दिया था.जिन भी महिलाओं ने अपना रोजगार शुरू किया है और आगे भी उसे जारी रखना चाहती हैं, उन्हें 2 लाख रुपये की और मदद की जाएगी. वहीं इसके बाद अब बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा राज्य में जो भी जीविका दीदियां बड़ा रोजगार करना चाहती हैं, उन्हें अब 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. इस खबर ने महिलाओं के बीच खासा उत्साह पैदा कर दिया है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई ऐसी कोई सरकारी योजना मौजूद है? आइए जानते हैं पूरी सच्चाई.....
किस योजना से जुड़ा है यह दावा?
दरअसल यह दावा बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को मिलाकर पेश किया जा रहा है. राज्य सरकार पहले से ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका योजना, स्वयं सहायता समूह (SHG) और उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता, ब्याज मुक्त ऋण और सब्सिडी प्रदान कर रही है.
कुछ योजनाओं में महिलाओं को शुरुआत में 10 हजार रुपये तक की सहायता या प्रोत्साहन राशि दी जाती है, वहीं उद्यम शुरू करने पर बैंक लोन और सरकारी सब्सिडी को मिलाकर कुल लाभ 10 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. हालांकि, यह राशि सीधे कैश के रूप में नहीं दी जाती.
10 लाख रुपये कैसे मिल सकते हैं?
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि महिलाओं को 10 लाख रुपए सिर्फ 7 परसेंट ही इंटरेस्ट पर दिया जाएगा. जिससे वे आसानी से रोजगार स्टार्ट कर पाएंगी. सरकार की इस पहल से महिलाओं को फाइनेंशियल कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं सरकार की इस योजना का फायदा महिलाएं ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उठा सकेंगी.
जिन महिलाओं को अब तक नहीं मिले 10 हजार उसको लेकर क्या कहा.....
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिन भी महिलाओं के बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये नहीं गए हैं. किसी भी टेक्निकल प्रॉब्लम या फिर अन्य किसी दिक्कत की वजह से रुपये नहीं जा पाएं हैं तो इसकी जांच की जाएगी. जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरे हो जाने के बाद, महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. ऐसे में महिलाओं के लिए यह पहल बेहद खास मानी जा रही है.
