टीएनपी डेस्क (TNP DESK): खूंटी जिले के चर्चित सोमा मुंडा हत्याकांड को लेकर राहुल सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रेस बयान जारी किया है. बयान में गिरोह ने आरोप लगाया है कि पुलिस अब तक इस हत्याकांड में शामिल वास्तविक शूटरों और मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है.
गिरोह का दावा है कि अपनी इस विफलता को छिपाने के लिए पुलिस गरीब और निर्दोष आदिवासियों को मामले में गलत तरीके से फंसा रही है. जारी बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि जिन लोगों को साजिशकर्ता बताकर जेल भेजा गया है, वे इस अपराध में शामिल नहीं हैं.
गिरोह ने पुलिस से निर्दोष लोगों को बलि का बकरा बनाना बंद करने और मामले की निष्पक्ष एवं ईमानदार जांच कराने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते असली अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंचती, तो गिरोह स्वयं इस हत्याकांड की जांच करेगा.
बयान में यह भी कहा गया है कि जो लोग सोमा मुंडा की हत्या में वास्तव में दोषी हैं, उन्हें उसी तरह का अंजाम भुगतना पड़ेगा, जैसा उन्होंने पीड़ित के साथ किया. अगर चाहो तो मैं इसे वेब न्यूज़ फॉर्मेट, कानूनी भाषा, या और सॉफ्ट टोन में भी री-राइट कर सकता हूँ.
बताते चलें कि यह आरोप राहुल सिंह गैंग ने अपने फेसबुक अकाउंट आजाद सिरकर के नाम से जारी किया है. पोस्ट में सोमा मुंडा की तस्वीर भी लगी है.
