पटना : बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने NEET की छात्रा की हत्या के मामले को लेकर बड़ा और सख्त बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
मामले में SIT गठित
गृह मंत्री ने बताया कि इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है। पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई कर रही है और पूरे मामले की निगरानी स्वयं राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) कर रहे हैं ताकि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो.
कठोर कार्रवाई की जाएगी
सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और जांच निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही जांच पूरी होगी जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
“मैं बिहार की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि NEET की छात्रा की हत्या में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. SIT का गठन हो चुका है पुलिस कार्रवाई कर रही है और खुद DGP इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।”
इस बयान के बाद साफ है कि राज्य सरकार इस संवेदनशील मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सख्ती बरतने के मूड में है.
