TNP DESK- पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. आज कांग्रेस पार्टी की ओर से पटना में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल
प्रदर्शन में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लाह वारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना के बाद प्रशासन और सरकार देर से जागी है. कांग्रेस ने मांग की कि मामले में शामिल सभी दोषियों. चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों की तत्काल गिरफ्तारी हो.
डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार की बेटियां सुरक्षित नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. राज्य में लगातार हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं और प्रशासन गहरी नींद में है. सरकार के ‘सुशासन’ के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
