TNP DESK- शंभू क्षेत्र स्थित गर्ल्स हॉस्टल से जुड़े मामले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब SIT ने हॉस्टल संचालक के ठिकाने पर अचानक छापा मारा. कार्रवाई के दौरान SIT की टीम ने कई घंटों तक गहन जांच की और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व डिजिटल सामग्री जब्त की.
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हॉस्टल संचालन में अनियमितताओं और पूर्व में दर्ज शिकायतों के आधार पर की गई है. SIT की टीम सुबह के समय मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की बारीकी से तलाशी ली. इस दौरान स्थानीय पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा.एसआईटी ने स्थानीय पुलिस से भी हॉस्टल संचालक मनीष के बारे में जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ रिकॉर्ड ऐसे मिले हैं जो आगे की पूछताछ के लिए अहम माने जा रहे हैं. हालांकि SIT अधिकारियों ने फिलहाल जब्त सामग्री या जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
एसआईटी की टीम ने लगभग चार घंटे गांव में रहकर परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद ये भी सामने आया कि मनीष का कई सफेदपोशों के साथ भी संबंध था.
SIT सूत्रों का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
