बेतिया(BETTIAH):बेतिया के गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली भरहवा गांव में भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया,जहां विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमे दोनों ओर से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्ष आमने-सामने होकर एक-दूसरे पर लाठियां बरसा रहे है.घटना में कई लोगों के सिर फूटने और हाथ-पैर टूटने की बात सामने आई है.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है ईलाज
सभी घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों का इलाज फिलहाल जारी है.एक पक्ष से घायल होने वालों में शेख आरस, शेख एनुल्लाह, शेख साहब, शेख तबरेज, परवेज मुशर्रफ और शेख पैगाम शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से शेख रुस्तम, शेख मुस्ताक, शेख इकराम और शेख इश्खार घायल बताए जा रहे है.घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
इस मामले में घायल शेख तबरेज ने आरोप लगाया कि विवादित भूमि पिछले 80 वर्षों से उनके जोत में है और उनके पास इसका करंट रसीद भी मौजूद है. इसके बावजूद जबरन कब्जा जमाने की नीयत से दूसरे पक्ष द्वारा झगड़ा किया जा रहा है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गांव में तनाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है.
