पटना : जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज कर दी है. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने बिहार यात्रा पर निकलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पूरे बिहार का दौरा करेंगे और जनता से सीधे संवाद स्थापित करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का विलय जनशक्ति जनता दल में कर लेना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि इससे बिहार की राजनीति को नई दिशा मिलेगी और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सकेगा.
नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री को फोन किया लेकिन किसी भी कॉल का कोई रिस्पांस नहीं मिला, उन्होंने इसे राजनीतिक शिष्टाचार से जुड़ा मामला बताया,
मुख्यमंत्री की यात्रा पर टिप्पणी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा “मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं हैं. वे अपनी यात्रा पर ध्यान दें और किसी दूसरे विषय पर ध्यान न भटकाएं।”तेज प्रताप यादव के इस बयान को बिहार की राजनीति में नए सियासी संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
